Showing posts with label FASHION TIPS. Show all posts
Showing posts with label FASHION TIPS. Show all posts

Tuesday, 5 May 2015

ब्यूटी के लिए, बस पांच मिनिट - Beauty, just five minutes

By flipkart   Posted at  04:19   FASHION TIPS No comments


ब्यूटी के लिए, बस पांच मिनिट

 सही रंग - ब्राइट कलर्स चुनें ताकि आपका स्किन ग्लो करे। इलेक्ट्रिक कलर्स आपके लिए बेस्ट हैं। जब डार्क कलर्स की ड्रेस पहनेंगी तो एक्सेसरीज न्यूट्रल कलर की रखें।

स्टाइल टिप्स - -पेल कलर्स जैसे बेबी पिंक या स्काई ब्ल्यू कलर की ड्रेसेज पहनने से बचें। -अर्दी शेड्स या न्यूट्रल कलर्स आप पर सूट करेंगे। लेकिन उस पर ब्राइट इलेक्ट्रिक शेड्स की एक्सेसरीज कैरी करें। -आपके स्किन टोन पर ब्राइट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्ल्यू और ब्राइट रॉयल, पर्पल बेहद अच्छे लगेंगे।

मेकअप- -अगर तुरंत तैयार होना है तो डार्क रेड लिपस्टिक आपकी बेस्ट फ्रेंड है। -दिन में मैट शेड्स का इस्तेमाल करें और नाइट आउट के लिए शिमर इफेक्ट दें। -सिल्वर का प्रयोग करने से बचें, पर गोल्ड शेड्स आपके रूप को निखारने में मदद करेंगे।

वॉर्म कलर्स- येलो, ऑरेंज, ब्राउन, ग्रीनिश येलो, ऑरेंज व रेड के अलग शेड्स।

कूल कलर्स- ब्ल्यू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्ल्यू-ग्रीन, मजेंटा, ब्ल्यू-ग्रे के अलग शेड्स।

उदाहरण : हर रंग के वॉर्म व कूल शेड्स होते हैं। जैसे पिंक : वॉर्म- पिंक + पीच कूलर - पिंक + पर्पल वॉर्मटोन का फाउंडेशन पाउडर येलो बेस लिए हुए होता है। वहीं कूल टोन पिंक बेस। वॉर्म टोन के ब्लश - पीच व ब्राउन कूल टोन के ब्लश - पर्पल व पिंक

सही रंग- वॉर्म और कूल कलर्स को बैलेंस करके प्रयोग करें। जैसे व्हाइट, टील, पिंक वॉयलेट व ग्रीन के सभी शेड्स के साथ प्ले करें।

स्टाइल टिप्स- -दिन के समय व्हाइट, स्काई ब्ल्यू और सॉफ्ट पिंक जैसे कलर्स की ड्रेस चुनें। -रात के लिए डार्क कलर्स से खुद को ड्रेसअप करें। जैसे फूशिया, क्रोम (मटैलिक शेड्स), येलो एंड डीप रेड। -ऐसे रंगों के चुनाव से बचें जो आपके स्किन टोन को डल लुक दें। इसके लिए जरूरी है कि ब्राइट और म्यूटेड शेड्स का बैलेंस बना कर रखें।

मेकअप- -पेल पिंक व मोव आप पर सूट करेगी। -इस बात का ध्यान रखें कि ग्लिटर वाले आई शैडोज और लिप ग्लॉस का प्रयोग न करें। इससे स्किन ज्यादा डार्क नजर आएगी। -साथ ही कलर्स का बैलेंस बनाकर चलें। अगर बोल्ड आई शैडो का इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट रखें। 

पुरुषों के लिए स्किन केयर के ये टिप्स - skin care tips for men

By flipkart   Posted at  04:09   FASHION TIPS No comments


पुरुषों के लिए स्किन केयर के ये टिप्स

आप मानें या न मानें लेकिन महिलाओं को प्रभावित करने के लिए सिर्फ अच्छे लुक्स ही काफी नहीं हैं बल्कि अपना खयाल रखना भी उतना ही जरूरी है। इस सीजन में जितना जरूरी महिलाओं के लिए अपनी त्वचा की देखभाल है, पुरुषों के लिए भी उनकी त्वचा की देखभाल उतन‌ी ही जरूरी है। ऐसे में पुरुषों के लुक में जान डालने वाले इन उपायों पर जरूर गौर करें।

साबुन चुनते वक्त रखें ध्यान
आपको साबुन के चयन में महिलाओं से भी अधिक समझदारी बरतनी होगी क्योंकि आपका सामना धूल, ऑयल और प्रदूषण से अधिक होता है। ऐसे में बिना सोचे-समझे को भी साबुन इस्तेमाल करने के बजाय अपनी स्किन के अनुरूप साबुन चुनें। ऑयली स्किन के लिए फ्रूट या जेल बेस साबुन और ड्राइ स्किन के लिए क्रीम बेस साबुन।

सनस्क्रीन सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं है
धूप में निकलना आपका अधिक होता है तो धूप से बचाव की जरूरत आपकी त्वचा को क्यों नहीं है। आप धूप में निकलते वक्त सनस्क्रीन लोशन लगाना अगर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी समझता है तो यह आपकी भूल हो सकती है। सामान्यतः एसपीएफ 30 युक्त सनस्क्रीन आपकी त्वचा को धूप से बचाने में कारगर है।

बालों के लिए कंडिशनर

अक्सर पुरुष बालों पर शैंपू लगाने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल जरूरी नहीं समझते लेकिन बालों के लिए क‌ंडिशनर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है, जितनी महिलाओं को है। इससे बालों की नमीं और चमक लंबे समय तक बरकरार रहेगी।

मॉश्चयराइजिंग
पुरुषों की त्वचा का सामना धूल और प्रदूषण से अधिक होता है इसलिए उनकी त्वचा की नमीं का खोना लाजिमी है। ऐसे में रोज सोने से पहले व नहाने के बाद हल्के मॉश्चयराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

Saturday, 2 May 2015

आंखों के नीचे काले घेरे ऐसे करें दूर - Under Eye dark circle issue

By flipkart   Posted at  02:28   LIFE STYLE No comments


आंखों के नीचे काले घेरे ऐसे करें दूर

खूबसूरत  आंखे देखने वाले को अपनी और खीच लेती हे। लेकिन अगर आँखों के नीचे  झुर्रिया या लाइन्स  हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड  जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती हे और इनमे आयल  ग्लैंड्स न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रिया आ जाती हे।

 स्टीम या भाप चहरे पर - चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाए को काफी नुकसान होता हे। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती हे लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता। और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता हे। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखे। ये काफी फायदा करता हे।

घरेलु उपाय काले घेरो के लिए -
1. आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता हे तो उससे त्वचा में खेचाव होता हे जिससे झुर्रिया हो जाती हे।

2. चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करे। या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की हे तो मालिश के बाद एक्स्ट्रा  क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।

3. 2 चम्मच चाय की पत्ती को थोड़े से पानी में 2 मिनिट के लिए उबाल ले। फिर छान  ले।
इस पानी को 2 भागो में बाट ले। एक हिस्से को फ्रीजर में रख कर ठंडा करे। और दुसरे को हल्का गरम ही रहने दे।

अब इस गरम पानी में रुई डुबो कर 2 मिनिट के लिए आँखों के नीचे रखे। फिर 2 मिनिट बाद ठन्डे पानी में रुई डुबो कर सेक करे। इस तरह 5 बार ठंडा गरम का सेक करे। ध्यान दे ये हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करे।

4. अब आँखों के नीचे अंडर आई पैक लगाये
अंडर आई पैक - 1 छोटा चम्मच शहद में 1/4 चम्मच खीरे का रस, 1/4 चम्मच आलू का रस और 2 ड्रॉप्स  बादाम का तेल डाले।

इस पैक को आँखों के चारो तरफ लगा कर 20 मिनिट के लिए सूखने दे। फिर सादे पानी से धो ले।

हफ्ते में 1 या 2 बार ये उपाय करके आँखों के खूबसूरती को वापस लाया जा सकता हे। और हमेशा बरक़रार रखा जा सकता हे।

कुछ और टिप्स -

अच्छी रात की नींद
यह आप काम के एक व्यस्त दिन के बाद एक अच्छा रात आराम पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है . आंखें भी आराम की जरूरत है और आप आंख puffiness को कम करने और भी काले घेरे के प्रभाव को कम करने के लिए हर दिन सात घंटे की एक न्यूनतम के लिए नींद की ज़रूरत है .

योग और ध्यान
योग और ध्यान यह हमेशा ताजा और ऊर्जा से भरा हुआ अपने मन और शरीर रखेंगे काले घेरे को कम करने के लिए अद्भुत काम करेंगे . तुम आराम करो और मन की पूर्ण शांति प्राप्त करने में सक्षम हैं, तो आपकी त्वचा भी चमक के लिए शुरू कर देंगे और आप अपनी आंखों के नीचे काले घेरे पर महान परिणाम देखेंगे . हर दिन योग और ध्यान का अभ्यास आसानी से काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए पर जवाब में से एक है .

पके सेब
सेब में मौजूद है कि टनीन एसिड आपकी त्वचा टोन बिजली में मदद मिलेगी और इसलिए काले घेरे के इलाज के लिए एक बहुत अच्छा और कारगर उपाय है जाएगा . आप छोटी सी पतली स्लाइस में पका हुआ सेब कटौती और फिर लगभग आधे घंटे के लिए अपनी आंखों के शीर्ष पर सीधे रख सकते हैं. यह नियमित रूप से इस्तेमाल अगर काले घेरे को कम करने में मदद मिलेगी .

ग्रीन एप्पल
आप भी अपनी आंखों के नीचे और प्रभावित क्षेत्र में उबले हरे सेब का पेस्ट लागू करते हैं और आधे घंटे के लिए वहां छोड़ सकते हैं . फिर, आप गुनगुने पानी के साथ बंद कुल्ला कर सकते हैं . पोटेशियम , विटामिन बी और सेब में सी उपस्थित भी त्वचा टोनिंग  में मदद करेगा और आपके आंखों के नीचे की त्वचा को पोषण दे देंगे .

नींबू का रस
नींबू का अर्क अच्छी तरह से अपनी विरंजन गुणों के लिए जाना जाता है और यह आप नींबू का रस निकालने और कपास गेंदों की मदद से अपनी आंखों के नीचे इस रस लागू करते हैं और आधे घंटे के लिए वहां छोड़ सकते हैं विटामिन सी का एक समृद्ध स्रोत है . बाद में, आप नम कपड़े का उपयोग कर इसे मिटा सकते हैं . अपनी आंखों के नीचे त्वचा के रंग में कमी देखने को कुछ दिनों के लिए इस प्रक्रिया को दो से तीन बार एक दिन दोहराएँ .

प्राकृतिक आंख के नीचे घर पैक
आप बेसन , नींबू के रस का एक बड़ा चमचा , ताजा टमाटर प्यूरी के दो या तीन बड़े चम्मच हल्दी पाउडर के एक चम्मच के एक चम्मच मिश्रण से आंख पैक के तहत अपने स्वयं के लिए तैयार है और एक चिकनी पेस्ट के रूप में यह कर सकते हैं . धीरे आंखों के आसपास इस पेस्ट लागू करें और इस मिश्रण आप हल्के साबुन और पानी से अपने चेहरे और आंखों धोया के बाद ही लागू हो गया है . आपकी त्वचा पर सूखे और फिर इसे बंद कुल्ला करने के लिए इस मिश्रण को छोड़ दें . आप आँख त्वचा के साथ ही अंधेरे आंखों के रंग में कमी के अंतर्गत चिकनी आनंद लेने के लिए तीन से चार बार एक सप्ताह के लिए आंख पैक के अधीन किए गए इस घर का उपयोग कर सकते हैं .


ऐसे ही और बातो के रेगुलर अपडेट के लिए like करे हमारा फेसबुक पेज। लिंक इस ब्लॉग के राईट साइड में हे।

सही रंग- सुधारे रंग ढंग - येही हे राईट चॉइस बेबी

By flipkart   Posted at  00:45   FASHION TIPS No comments


सही रंग- सुधारे रंग ढंग - येही हे राईट चॉइस बेबी

सांवला रंग हो तो ये ट्राई करे

सही रंग - ब्राइट कलर्स चुनें ताकि आपका स्किन ग्लो करे। इलेक्ट्रिक कलर्स आपके लिए बेस्ट हैं। जब डार्क कलर्स की ड्रेस पहनेंगी तो एक्सेसरीज न्यूट्रल कलर की रखें।

स्टाइल टिप्स - -पेल कलर्स जैसे बेबी पिंक या स्काई ब्ल्यू कलर की ड्रेसेज पहनने से बचें। -अर्दी शेड्स या न्यूट्रल कलर्स आप पर सूट करेंगे। लेकिन उस पर ब्राइट इलेक्ट्रिक शेड्स की एक्सेसरीज कैरी करें। -आपके स्किन टोन पर ब्राइट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्ल्यू और ब्राइट रॉयल, पर्पल बेहद अच्छे लगेंगे।

मेकअप- -अगर तुरंत तैयार होना है तो डार्क रेड लिपस्टिक आपकी बेस्ट फ्रेंड है। -दिन में मैट शेड्स का इस्तेमाल करें और नाइट आउट के लिए शिमर इफेक्ट दें। -सिल्वर का प्रयोग करने से बचें, पर गोल्ड शेड्स आपके रूप को निखारने में मदद करेंगे। -
वॉर्म कलर्स- येलो, ऑरेंज, ब्राउन, ग्रीनिश येलो, ऑरेंज व रेड के अलग शेड्स।
कूल कलर्स- ब्ल्यू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्ल्यू-ग्रीन, मजेंटा, ब्ल्यू-ग्रे के अलग शेड्स।
उदाहरण : हर रंग के वॉर्म व कूल शेड्स होते हैं। जैसे पिंक : वॉर्म- पिंक + पीच कूलर - पिंक + पर्पल वॉर्मटोन का फाउंडेशन पाउडर येलो बेस लिए हुए होता है। वहीं कूल टोन पिंक बेस। वॉर्म टोन के ब्लश - पीच व ब्राउन कूल टोन के ब्लश - पर्पल व पिंक

गेहुंआ रंग हो तो ये ट्राई करे

सही रंग- वॉर्म और कूल कलर्स को बैलेंस करके प्रयोग करें। जैसे व्हाइट, टील, पिंक वॉयलेट व ग्रीन के सभी शेड्स के साथ प्ले करें।

स्टाइल टिप्स- -दिन के समय व्हाइट, स्काई ब्ल्यू और सॉफ्ट पिंक जैसे कलर्स की ड्रेस चुनें। -रात के लिए डार्क कलर्स से खुद को ड्रेसअप करें। जैसे फूशिया, क्रोम (मटैलिक शेड्स), येलो एंड डीप रेड। -ऐसे रंगों के चुनाव से बचें जो आपके स्किन टोन को डल लुक दें। इसके लिए जरूरी है कि ब्राइट और म्यूटेड शेड्स का बैलेंस बना कर रखें।

मेकअप- -पेल पिंक व मोव आप पर सूट करेगी। -इस बात का ध्यान रखें कि ग्लिटर वाले आई शैडोज और लिप ग्लॉस का प्रयोग न करें। इससे स्किन ज्यादा डार्क नजर आएगी। -साथ ही कलर्स का बैलेंस बनाकर चलें। अगर बोल्ड आई शैडो का इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट रखें। 

झड़ते बालों से न हो परेशान करें ये सरल उपाय

By flipkart   Posted at  00:02   HEALTH NEWS No comments


झड़ते बालों से न हो परेशान करें ये सरल उपाय

प्राकृतिक रूप से अच्छे बाल सुन्दरता की एक पहचान है| पर कई लोग बालों की समस्या जैसे बालों का झड़ना, तैलीय बाल, रूसी, रूखे बालों से परेशान रहते है|

इन सभी में बालों का झड़ना सबसे बड़ी समस्या है जिसके कई कारण हो सकते हैं जैसे बालो का पतला होना, गंजापन, कंघी करते समय बालों का झड़ना इत्यादि|

बाल झड़ने के मुख्य कारण

हारमोंस में असंतुलन– यह बाल झड़ने का सबसे आम कारण हैं| पुरुषो में टेस्टोस्टेरोन और स्त्रियों में एस्ट्रोजन सबसे महत्वपूर्ण हारमोंस हैं बाल झड़ने का

थाइरोइड की समस्या – थाइरोइड ग्रंथि हारमोंस को नियंत्रित करती है| अगर ये ठीक से काम न करे तो शरीर के हारमोंस में असंतुलन होगा जिससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है|

सिर की त्वचा में संक्रमण – इससे बालों की जडें कमज़ोर होती हैं|

शरीर में लोहे की कमी – लोहे की कमी से बालों की जड़ो में केरोटीन की कमी हो जाती है जिससे बाल झड़ने लगते हैं|

बालों की शैली– बालों को रंगने और अत्यधिक शैली परिवर्तन से बालों की जडें कमज़ोर ओ जाती हैं| अप्राकृतिक रंगो में अमोनिया होता है जो बालों को हानि पहुचाता हैं|

असंतुलित भोजन – इससे भी बाल झड़ते हैं इसलिए भोजन में प्रोटीन्स, विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी अम्ल अवश्य लें|

कुछ इस तरह से टूटते बालों से बचा जा सकता है -

आपको बता दें कि बाल झड़ने के कई कारण होते हैं जैसे कि - सिर को गंदा रखने पर ज्यादा बाल झड़ते हैं, जबकि नियमित शैंपू करने पर कम। जो लोग खुले में ज्यादा नहीं जाते और ज्यादातर एसी में रहते हैं, वे हफ्ते में दो-तीन बार शैंपू करें। जो बाहर का काम करते हैं या जिन्हें पसीना ज्यादा आता है, उन्हें रोजाना बाल धोने चाहिए।

तेल बालों को भारी और गंदा बनाता है। नहाने के बाद तेल लगाने का कोई फायदा नहीं है। तेल लगाने से बाल लंबे होने की बात भी गलत है। कई लोगों को लगता है कि तेल लगाकर बाल धोने से बाल मजबूत होते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। हां, उनमें लुब्रिकेशन और चमक जरूर आ जाती है।

बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए आपको सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की जड़ों में आंवला, बादाम, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, सरसो का तेल इत्यादि में से कोई एक लगाना चाहिए। इससे बालों का झड़ना, बाल पतले होना, डैंड्रफ, दोमुंहे बाल व उम्र से पहले बालों का सफेद होने जैसी प्रॉब्लम्स से निपटा जा सकता है।

बालों को झड़ने से बचाने के लिए आपको अपने बालों को धूप से बचाना चाहिए। जब भी आप बाहर धूप में जाएं तो अपने साथ छाता लेकर जाएं या फिर अपने बालों को कपड़े से पूरी तरह ढक लें।

कई शैंपू एक्स्ट्रा प्रोटीन होने का दावा करते हैं। इसी तरह प्रोटीन युक्त सीरम भी मार्केट में मिलते हैं। बाल धोने के दौरान शैंपू का प्रोटीन बालों के अंदर नहीं जाता। इसका काम बालों की बाहरी सतह यानी क्यूटिकल को साफ करना है। बालों को प्रोटीन की जरूरत है, लेकिन वह खुराक से मिलता है।

कुछ लोग बालों में बार-बार कंधी करते हैं,ये सोचकर कि इससे बाल लंबे होंगे या फिर बाल सुलझें रहेंगे लेकिन आपको बता दें इससे भी कई बार बाल झड़ते है। आपको बालों को दिन में कम से कम 2-3 बार कंधी करें, इससे आपके बाल कम से कम उलझेंगे और बाल कम टूटेंगे। यानी बाल सुलझे भी रहेंगे और बालों के टूटने का डर भी खत्म।

100 ग्राम आंवले को 20 मिनट तक नारियल के तेल में उबाल लें| अब छन्नी से तेल को छान ले और किसी ठण्डे स्थान पर संभल कर रख दें| इसे लगाने से बाल फिर से बढ़ने लगेंगे|
100 ग्राम मेहँदी के पत्तों को नारियल के तेल में 20 मिनट तक उबल लें और चान कर किसी ठन्डे स्थान पर रख दें| इसे बालों की जड़ो में लगायें|

नारियल तेल को बालों की जड़ो में लगाने से क्षतिग्रस्त बालों को फिर से ठीक किया जा सकता है|

½ कप दही, 1 चम्मच पुदीना पाउडर और एक चम्मच जैतून का तेल मिला कर सिर में लगाने से बालों का झड़ना नियंत्रित किया जा सकता है|

शैंपू करने के बाद बहुत-से लोग कंडिशनर नहीं लगाते। उन्हें लगता है कि इससे बाल कमजोर हो जाते हैं। यह गलत है। कंडिशनर से बालों की चमक बनी रहती है और वे उलझते नहीं हैं। ध्यान रखें कि कंडिशनर सिर की सतह यानी त्वचा में न जाए। इससे बालों को नुकसान पहुंचता है।

नजला-जुकाम से बाल टूटने की भ्रांति बहुत लोगों में होती है। असल में देखा गया है कि नजले-जुकाम आदि से पीड़ित लोग ज्यादातर दवाएं खाते रहते हैं और उनकी सेहत ठीक नहीं होती। इस वजह से कई बार बाल गिरने लगते हैं। नजला/जुकाम से बाल नहीं गिरते।

अक्सर लोग सफेद बाल उखाड़ने से मना करते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि अगर एक बाल उखाड़ेंगे तो उसकी जड़ से दव निकलेगा, जो आसपास के बालों को भी सफेद कर देगा। यह गलत है।

Thursday, 30 April 2015

समर स्पेशल ब्यूटी टिप्स - Summer Special Beauty Tips

By flipkart   Posted at  00:27   FASHION TIPS No comments


समर स्पेशल ब्यूटी टिप्स
खूबसूरत और आकर्षक चेहरा हर किसी को प्रभावित करता है। अपनी सुंदरता को निखारने के लिए आप घर व बाहर दोनों प्रकार के प्रसाधनों का उपयोग कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसी बारे में कुछ बातें :-

गर्मी से बचाव
अगर कहीं बाहर जाना हो तो सनस्क्रीन लगाकर निकलें व छाते का प्रयोग करें। धूप और प्रदूषण से बालों पर बुरा असर पड़ता है। अतः हमेशा चेहरे व बालों को बाँधकर घर से निकलें। धूप के संपर्क में आने वाले शरीर के हिस्सों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगाएँ।

लहराती चमकदार जुल्फें
बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए हर 15 दिन में मेहँदी का प्रयोग अवश्य करें। यह बालों के लिए कंडीशनर का काम करेगी। इसके अलावा सप्ताह में एक बार अंडे और दही का प्रयोग करना भी बालों की सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।

बेसन, नीबू का रस और दही इन सबको समान मात्रा में लेकर बालों में मसाज करें, फिर बालों को धो लें। आखिर में बालों को नीबू के पानी से फाइनल रिंस करें।

1 कटोरी मेहँदी में आँवला, शिकाकाई, रीठा, मैथी, नीम, तुलसी सभी 1-1 चम्मच लेकर दही में मिलाएँ, आधा नीबू का रस भी मिलाकर बालों में लगाएँ, 1 घंटा लगा रहने दें। यह बालों में मजबूती लाएगा और बालों में चमक भी बनी रहेगी।

थोड़े से गर्म पानी में नीबू का रस मिलाकर उस पानी से बालों को फाइनल रिंस करें। रुखे और बेजान बालों में इसमें नई चमक आ जाएगी।

दमकती खिली-खिली त्वचा
गर्मी के दिनों में चेहरे पर ताजगी लाने के लिए दो चम्मच बेसन, हल्दी पावडर, गुलाब जल व शहद मिलाकर लेप बनाएँ। इसे चेहरे व हाथ-पैरों और गर्दन पर लगाएँ व 10 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा सुंदर व स्वस्थ बनी रहेगी।

आँखों में जलन व काले घेरों को कम करने के लिए रात को सोते समय आँखों पर ठंडे दूध में रुई भिगोकर रखें।

होठों को सुंदर और मुलायम बनाए रखने के लिए रात को सोते समय दूध की मलाई लगाएँ, सुबह ठंडे पानी से धो लें।

कच्चे दूध में हल्दी डालकर पेस्ट बनाएँ। इसे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएँ। 10 मिनट बाद धो लें। त्वचा निखर उठेगी।

8-10 दिन में एक बार चेहरे को भाप अवश्य दें। इस पानी में पुदीना, तुलसी की पत्ती, नीबू का रस व नमक डालें। भाप लेने के बाद इसी गुनगुने पानी में 5 मिनट के लिए हाथों को रखें। हाथ मुलायम हो जाएँगे।

दही में मुल्तानी मिट्टी, संतरे का पावडर व शहद मिलाकर रोज 5 मिनट चेहरे पर लगाएँ।


Tuesday, 21 April 2015

सलवार सूट के फैशन टि‍प्‍स

By flipkart   Posted at  23:07   FASHION TIPS No comments
http://www.snapdeal.com/?utm_source=aff_prog&utm_campaign=afts&offer_id=16&aff_id=10165











 सलवार सूट के फैशन टि‍प्‍स


शॉर्ट कुर्ती, बिग बॉटम

सलवार सूट एक ऐसा परि‍धान है जो सदाबहार है। इस आउट फि‍ट पर हर तरह के फैशन फंडे आजमाए जाते हैं और वे चल भी पड़ते हैं। ट्रेडि‍शनल ड्रेस होने के कारण पारंपरि‍क घरों में इन्हें पहनने पर कोई रोक-टोक भी नहीं होती है। सलवार सूट को अगर सलीके से, अपने रंग, फि‍गर, हाइट आदि‍ के अकॉर्डिंग पहना जाए तो यह आपको सेंटर और अट्रेक्‍शन भी बना सकता है।

1. कमीज हमेशा कुछ लंबी होना चाहिए। इससे आप लंबी दिखेंगी। यदि आपकी हाइट पांच-सवा पांच फुट है तो आपकी कमीज की लंबाई 47-48 इंच की होनी चाहिए।

2. यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो पफ्ड स्लीव्स न पहनें।

3. यदि आपकी बांहें मोटी हैं तो स्लीवलेस न पहनें। यदि पांच इंच की बांह वाली कमीज का चुनाव करेंगी तो आपकी मोटी बांहें यह छिपा लेंगी और आप कुछ दुबली नजर आएंगी।

4. सलवार कमीज को कई स्टाइल्स में पहना जा सकता है लेकिन स्टाइल ट्रेंड्स के साथ बदलते रहते हैं। इन दिनों शॉर्ट कुर्ती और बिग बॉटम चलन में हैं।

5. चूड़ीदार लंबी कमीज पर सुंदर लगती है। शॉर्ट कुर्ती पर चूड़ीदार- सलवार पहनने से बचें। चाइनीज कॉलर से आप लंबी दिखेंगी लेकिन यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो यह स्टाइल न पहनें।

6. यदि आपका रंग गहरा है तो मरुन, लाल, नीला या भूरा रंग आप पर फबेगा।

7. आपका रंग गोरा है तो आप पर हरा, पीला रंग फबेगा।

Monday, 20 April 2015

स्कार्फ पहनने के 20 स्टाइलिश तरीके

By flipkart   Posted at  04:48   FASHION TIPS No comments
 स्कार्फ पहनने के 20 स्टाइलिश तरीके
गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए आपको स्कार्फ ज़रूर पहनना चाहिये । गाड़ी चलाते वक्त भी स्कार्फ से हमेशा अपना सर, गर्दन और चेहरा ढँक कर चलना चाहिये । स्कार्फ को अगर सही तरीके से न पहना या बाँधा जाये तो आप अजीब दिखने लगती हैं । स्कार्फ को सही एवं सलीके से पहनने के कई तरीके होते हैं जिन्हें हम आपके साथ बाँट रहे हैं ।

    हर दिन अलग अलग तरीकों से स्कार्फ को पहने जिससे आप दिखेंगी स्टाइलिश|

स्कार्फ के दोनों सिरों को जोड़ कर आधा मोड़ लें और उसे गर्दन से इस प्रकार बांधे कि गर्दन के साथ साथ आपका सर भी ढँक जाए । इस तरह पहनने से आप दिखेंगी आकर्षक ।

चौकोर स्कार्फ खरीद कर उसे तिकोना मोड़ लें और गर्दन से सीने की ओर इस प्रकार बांधें कि फोल्ड किया हुआ भाग सीने पर रहे, तथा गांठों को थोड़ा ढीला रखें । इस प्रकार का स्टाइल टीन एजर्स पर ज्यादा फबता है ।

आप बोहेमियन स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं । एक लम्बे स्कार्फ को गर्दन के चारों तरफ लपेट कर दोनों छोरों को सामने लटका दें पर इसके लिए स्कार्फ चौकोर पैटर्न का होना चाहिये ।

आप एक लम्बा चौड़ा स्कार्फ भी रख सकती हैं इसे गर्दन के चारों तरफ सिंपल तरीके से ढीला लपेटें । ये स्टाइल शाम को डिनर पर या पार्टी में जाने के लिए अपनाएं ।

आप धूप और प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए स्कार्फ पहन सकती हैं। आप एक पारंपरिक स्कार्फ खरीद कर लपेटें और गर्दन के आसपास ढीली गाँठ बाँध लें जिससे ये आकर्षक भी दिखेगा ।
आप अपने सर पर एक बैंड की तरह भी स्कार्फ को पहन सकती हैं ।

एक लम्बा स्कार्फ खरीद कर उसे इस उसे इस तरह से बांधे कि एक छोर सीने पर लटके और दूसरा छोर पीठ पर ।

स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेटकर दोनों छोर बाँध कर पीठ पर लटकने दें ।

गर्दन के चारो ओर एक टाई के जैसे भी स्कार्फ को पहना जा सकता है ।

स्कार्फ को पीछे से आगे कि तरफ U आकर में पहने ।

गर्दन से लपेटकर पीछे बांधे और स्कार्फ का एक हिस्सा सीने के सामने रखें ।

स्कार्फ को फोल्ड कर के गर्दन पर लूप बना कर लपेटें फिर लूप से एक हिस्से को नीचे खींच कर एक ओर घुमाएँ और दूसरा भी खींचे ।

स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेट कर बिना बांधे पीछे छोड़ दें ।

एक लम्बे स्कार्फ को सर पर लपेटें और दोनों छोरों को मिलकर पीछे बाँध दें ।

 स्कार्फ को गर्दन पर लपेटकर एक छोर को कानों पर ले जाएँ और दूसरे छोर को कंधो पर तथा किसी भी एक कंधे पर बांधें ।

स्कार्फ को गर्दन से सर की तरफ ले जाकर सर के उपरी हिस्से में आकर्षक तरीके से बांधे ।

आप स्कार्फ को कमर के चारों तरफ बेल्ट बनाकर भी बाँध सकती हैं ।

हिप्पी स्टाइल में भी स्कार्फ को पहना जा सकता है ।

आप स्कार्फ को बालों रिबिन के जैसे भी पहन सकती हैं ।

Sunday, 19 April 2015

जानिए आपके लिए किस तरह के बैग्स हैं सबसे बहेतर

By flipkart   Posted at  03:46   FASHION TIPS No comments
जानिए आपके लिए किस तरह के बैग्स हैं सबसे बहेतर

हर हैंडबेग का अपना एक स्टाइल है। हालांकि किस फंक्शन पर कौनसा हैंडबेग लेना है यह चोइस की बात है। हैंडहेग के सिलेक्शन क बाद भी समस्या यहीं खत्म नहीं होती, उससे भी बड़ी समस्या आती है कि कैसे बैग्स का कलेक्शन रखें।

डिजाइनर कलर, क्वालिटी, फेब्रीक के साथ साथ बैग्स आपकी पर्सनेलिटी के हिसाब से भी होने चाहिए। यदि आप आपने शारीरिक ढ़ांचे और बनावट के मुताबिक हैंडबेग का सिलेक्शन करते हैं तो आपके स्टाइल स्टेटमेंट में भी बहुत फर्क पड़ेगा। जानिए आपके लिए किस तरह के बैग्स हैं सबसे बहेतर।

छरहरी काया वाली लड़कियां
छरहरी यानी लंबी और पतली लड़कियों को छोटे हैंडबेग्स लेने चाहिए। लंबे हेंडल वाले बैग्स को ना लेकर छोटे हेंडल वाले बैग्स पसंद करें। क्लच यानी छोटा हाथ में रखा जाने वाला पर्स आपके लिए बेहतर आइडिया है।

छोटे कद वाली लड़कियां
छोटा कद होना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन अपनी पर्सनेलिटी को बी नहीं बनाए रखना गलत है। छोटे कद वाली लड़कियों को बड़े बैग्स नहीं लेने चाहिएं। बड़े बैग्स आपकी पर्सनेलिटी को नहीं उभारेंगे बल्कि आप बड़े बैग्स में जायादा छोटी नजर आएंगी। लंबे हैंडल वाले बैग्स नहीं लेकर छोटे हत्थों के छोटे स्मार्ट बैग्स लें जिसमें आपका जरूरत का सामान भी आ जाए।

हैवी वेट वाली लड़कियां
बैग्स के सिलेक्शन के लिए हॉलीवुड की अभिनेत्रियों को सबसे ज्यादा स्टाइलिश माना जाता है। लेकिन उनके केजुअल बैग्स को कॉपी करने का हक केवल हैवी वेट वाली लड़कियों को है। हैवी वेट वाली लड़कियां बड़े बैग्स में काफी स्टाइलिश लगेंगीं। यदि आपको प्रिंट पसंद है तो बड़ी प्रिंट्स में डिफरेंट कलर्स भी ट्राइ कर सकती हैं।

सभी के लिए
यदि आप कोइ महेंगा बैग खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एसा पर्स चुनें जिसे आप हमेशा ले सकें। एक पर्स पर आमतौर पर 2 से 3 हजार से ज्यादा खर्च करना कोई मतलब नहीं रखता। कोइ एक एसा क्लासी काला या ब्राउन ऑफिस बैग सिलेक्ट करें जिसे आप रोज अपने ऑफिस में ले जा सकें। बाकी फंक्शन्स के लिए आप कोइ भी फंकी, कलरफुल पर्स ट्राइ कर सकती हैं।

क्लासिक फैशन फैशन टिप्स

By flipkart   Posted at  03:32   FASHION TIPS No comments
फैशन कि दुनिया में पोशाक एक महत्वपूर्ण मुलभुत बन गया है. जो हर कोई भी पहना चाहता है वो भी अलग अलग डिज़ाइन के साथ। यह पोशाक दूसरों के लिए आकर्षक बना देती है.

 (1) क्लासिक फैशन 
ज्यादातर सभी क्लासिक कपडे खरीदो जो बाज़ार में बड़े दाम के साथ बेचे जाते है. आप केवल एक बार पहनने के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रहे बॉडी को फिट होने वाले ही कपडे ख़रीदे।ज्यादातर सभी क्लासिक कपडे खरीदो जो बाज़ार में बड़े दाम के साथ बेचे जाते है. आप केवल एक बार पहनने के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रहे बॉडी को फिट होने वाले ही कपडे ख़रीदे।

(2) एक्सेसरीज
जूते और पर्स आपके सबसे अच्छे एक्सेसरीज है.एक गंदे पुरानी जूते कि जोड़ी एक पूरे संगठन को बर्बाद कर सकते हैं . यह आप ध्यान दे. और कुछ एक्सेसरीज चश्मे , हार,लॉकेट पहन सकते है इससे आप और भी सुन्दर देखनी लगोगे।

(3) चलने के स्टाइल
अगर आपमे चलने कि अलग अलग स्टाइल है तो आप के बॉडी बहोत आकर्षक देखनी लगी जो कि चलने में अच्छाई होती है. साथ ही आप जुते और शूज इस्तिमाल कर सकते है.

(4)  जूते
वास्तव में यह बेहतर है! तुम 1/3 कीमत के लिए लक्ष्य से नापसंद दस्तक खरीद सकते हैं जब क्यों Nordstrom से जूते कि $ 100 जोड़ी खरीदते हैं. आप को देखने के लिए हर एक कोई मर जाता है क्युकी आपके जूते लोगों को आकर्षक दिख जाती है.

(5) गर्मी के मौसम में
गर्मी के मौसम में एक चौड़े और हवादार टॉप का चुनाव करें, जो गर्मी में आपको काफी आराम देगा। गर्मी में चुस्त के बजाय चौड़े और हवादार पैंट पहनें। इससे आपको चलने में भी आसानी होगी।

(6) सलवार सूट
 चूड़ीदार लंबी कमीज पर सुंदर लगती है। शॉर्ट कुर्ती पर चूड़ीदार- सलवार पहनने से बचें। चाइनीज कॉलर से आप लंबी दिखेंगी लेकिन यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो यह स्टाइल न पहनें।

(7) काफ लैंथ कपड़े पहननें से बचें
अगर आपकी लंबाई कम है तो आपको काफ लैंथ बूट, स्कर्ट और पेंट पहननें से बचना चाहिए।

(8) डीप नेकलाइन ही पहनें  
हमेशा शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को डीप नेकलाइन वाले कपड़े ही पहननां चाहिए। इससे उनकी हाइट लंबी लगती है।

(9) शर्ट वाले कपड़े ना पहनें  
जिन ड्रैसेज में शर्ट कॉम्बिनेशन हो वो ना पहनें। शर्ट में हल्की फुलावट के कारण आपको ये चौकोर शेप देने का काम करता है। आप लंबे दिखने के बजाय और छोटे दिखेंगे।

(10)हाय हिल्स पहनें

 कम हाइट वाली लड़कियों को हमेशा हाय हिल्स ही पहननां चाहिए। अगर आप पेंसिल हिल नहीं पहन सकती तो वेज हिल भी ट्राय कर सकती हैं।
Connect with Us

What they says

Socials

Navigation

© 2014 PICVEND.COM. WP Mythemeshop converted by Bloggertheme9.
Powered by Blogger.
back to top