मूलांक बताएगा, कैसी है आपकी पर्सनैलिटी
मूलांक 1 वाले लोग साहसी, फेमस और मजबूत इरादे वाले होते हैं। उनमें जन्मजात लीडिंग पावर होती है। ये हमेशा उच्च आदर्शों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं। संख्या 1 वाले हमेशा एक साथ काफी कुछ पाने की चाहत रखते हैं, हालांकि इन चीजों से इन्हें बचना चाहिए। यदि ऐसे लोग अपनी योग्यता और विचारों को सही राह दें तो जिंदगी में काफी कुछ कर सकते हैं। इन्हें बेहतर करने के मौके तो बहुत मिलते हैं, लेकिन अहंकार से बचें तभी इसका फायदा है। ऐसे लोगों के लिए दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं होती।
मूलांक 2 है, तो भावुक हैं आप:
ऐसे लोग डिसिज़न लेने के मामले में कमजोर होते हैं। हर स्थिति को सहजता से लेते हैं। ऐसे लोगों का मन कभी शांत नहीं रह पाता। ऐसे लोगों को यदि मूलांक 1 वाले का साथ मिल जाए तो ये एक-दूसरे के पूरक हो जाते हैं। मूलांक 1 वाले जरूरत से ज्यादा दयालु स्वभाव के होते हैं। वैसे ये थोड़े लापरवाह किस्म के भी होते हैं।
मूलांक 9, तो किस्मत के धनी हैं आप:
हंसना और हंसाना आपको पसंद है। कोई भी गेट-टुगेदर, मीटिंग वगैरह आपके बगैर सूना रहता है। आप हमेशा दूसरों को हंसाने में लगे होते हैं, लेकिन अपना दर्द किसी से बांटना पसंद नहीं करते। आपमें किसी भी काम को करने की गजब का शक्ति होती है। प्रेम को जिंदगी में काफी अहमियत देते हैं। ऐसे लोग काफी सेक्सी होते हैं। धन-संपत्ति आपके आसपास मौजूद होती है, इसके लिए आपको कहीं भटकना नहीं पड़ता। किस्मत के खूब धनी होते हैं और दूसरों की भी किस्मत बदलने की क्षमता रखते हैं आप।
मूलांक 8, तो धुन के हैं पक्के:
आप लगन के सच्चे और धुन के पक्के होते हैं। बातचीत में कुशल और लॉजिक के मामले में अव्वल होते हैं। काम को पूरा करना आपका लक्ष्य होता है। खास बात यह है कि जब आप किसी को अपना दोस्त बनाते हैं तो उस दोस्ती का फर्ज भी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। बिजनेस या नौकरी के मामले में भी आप काफी आगे रहते हैं। आप दिखावा पसंद नहीं करते। आप काफी इमोशनल और उदार प्रवृति के होते हैं। आप पर शनि का प्रभाव होता है, इसलिए आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आप छोटी-मोटी बातों पर निराश हो जाते हैं, लेकिन स्वभाव से थोड़े चालाक किस्म के भी होते हैं।
0 comments: