भाग्यांक द्वारा जानें अपना व्यवसाय व कैरियर
भाग्यांक द्वारा जानें अपना व्यवसाय व कैरियर- अंक ज्योतिष में भाग्यांक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
उदाहरणः माना किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1 भाग्यांक 7- ये जातक कुशल तार्किक, स्पष्टवादी व अधिक वार्तालाप करने वाले होते है। ऐसे जातक रहस्यात्मक क्रियाओं को लिए होते है। ये अपना अलग अस्तित्व बनाने के प्रयास में लगातार मेहनत करते-रहते है। अतः इस अंक के चरित्र को समझने में काफी कठिनता आती है। ये जातक स्वतंत्रता के बारें में विशेष रूचि रखते है। आप समाजिक व आर्थिक रूप से अपने उपर ही निर्भर रहेंगे। आपके जीवन में एक बात दिखाई देगी, यदि कोई परम्परा आप पर हावी होगी तो उसे तोड़ने में आप देरी नहीं करेंगे। कभी-कभी आप-अपना नियंत्रण खो बैठेंगे, और परिणाम को सोंचे बगैर कार्य कार्य करने लगते है। यह स्थिति आपके लिए हितकर नहीं है। आपका जीवन जल की क्रियाओं से दुर्घटनाजनित हो सकता है, अतः सावधानी बरतें। आपकी सबसे बड़ी खासियत है, कि आप बहुत कर्मशील, स्फूर्तिवान तथा आकर्षण से युक्त होंगे। आपकी भावुकता तथा दिमाग में उठने वाला बीज कुछ भी करा सकता है। आप जो भी अपने जीवन में करेंगे बड़ी सुचारता से करेंगे। आपकी प्रकृति बहुत गहरी होगी और आप सोचने के बाद ही उस कार्य को करेंगे। आप वही कार्य करेंगे जिसमें आपको लाभ होगा। कैरियर- योग शिक्षक, एग्रीकल्चर विभाग, तैराकी, पत्रकारिता, बीमा कम्पनी, सर्जरी चिकित्सा, गुप्तचर विभाग आदि में आप-अपना कैरियर बना सकते है। व्यवसाय- बागवानी का कार्य, कृषि कार्य, तरल पदार्थो का व्यापार, आयुर्वेदिक दवाओं का व्यापार, बिजली की दुकान, मोटर पार्टस आदि से सम्बन्धित आप व्यवसाय करेंगे तो लाभप्रद साबित होगा। भाग्यशाली वर्ष- आपके जीवन में जब-जब 7, 2, 4 इन अंको का येग आयेगा या फिर ये अंक आमने-सामने आयेंगे तो वह वर्ष आपके लिए शुभ रहेंगे। जैसे- 16वां , 25वां, 27वां, 31वां, 34वां, 43वां, 52वां, 56वां, व 70 वां ये वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। अनुकूल नगर- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट, बंगलौर, गुजरात, नैनीताल, देहरादून, टनकपुर आदि शहर आपके लिए शुभ रहेंगे। अनकूल देश- केपटाउन, कोलम्बो, बैंकाक, स्वीडन, मास्को, कनाडा आदि देश आपके लिए शुभ रहेंगे। घर का मुख्यद्वार-इन जातकों के घर का मुख्यद्वार यदि पश्चिम या फिर पूर्व-दक्षिण(आग्नेय कोण ) में हो तो इनके परिवार की प्रगति और खुशहाली बरकरार रहेगी।
0 comments: