सफलता की चाभी!!!!!!
Success एक ऐसा जादुई शब्द है जिसको हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में हमेशा चाहता है। हमारी ज़िन्दगी इस Success शब्द के आगे-पीछे ऐसे नाच रही है कि हमें Success से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। हम जो भी कर रहे हैं, उसमे हमें Success हर हाल में चाहिए, लेकिन..........…… लेकिन इस Success को भोगने का सुख क्या हर किसी को मिल पाता है? "जिसे success मिलती है उसे ख़ुशी का ठिकाना नहीं मिलता और जिसे नहीं मिलती उसे ग़म का किनारा नहीं मिलता।"
सफलता के रहस्य को समझने के लिए अगर हम internet पर search करें तो यहाँ ढेरों article मिल जाएंगे, videos मिल जाएंगे और सैकड़ों books मिल जाएँगी। अगर हम life में successful होते चले जाएँ तो क्या हमें जरूरत पड़ेगी कि हम success पाने के तरीकों की खोज पर निकले??? शायद नहीं....... लेकिन जब हम असफल हो रहे होते हैं तब हम books, motivational articles & videos में सफलता के रहस्य को खोजने लगते हैं। इनसे हमें बहुत सारे नियम पता चलते हैं, कुछ समय तक तो हम इन नियमों की पालना भी करते हैं लेकिन थोड़े दिनों बाद सबकुछ पहले जैसा.............. Books कहीं shelf में, Article, Video दिमाग से बाहर।
क्या success का कोई formula बनाया जा सकता है, जिसको follow करके सभी लोग सफल हो जाएँ ? नहीं मुझे नहीं लगता success पाने का कोई एक formula बनाया जा सकता है। जिस तरह हर इंसान के लिए success के मायने अलग हैं उसी तरह success पाने के तरीके भी अलग होंगे। हाँ कुछ basic concept जरूर हैं जो सभी जगह लागू होंगे। इसलिए मैं अपने इस article में कोई नियम -क़ायदे नहीं बताना चाहता बल्कि एक बहुत जरूरी basic concept पर बात करूँगा। ये एक ऐसी कुंजी है जिसको अगर आपने जीवन में उतार लिया तो सफलता की राह पर चलना बहुत आसान हो जायेगा। सबसे पहले एक बात की गांठ बांध लें कि
0 comments: