अक्सर लोग फोन से किसी वेबसाइट लॉगइन करने के बाद पासवर्ड भूल जाते है। अब आप पासवर्ड से जुड़ी हर तरह की समस्या से मुक्ति पा सकते हो। इसके लिए आप को "पासवर्डबॉक्स" नाम की एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। इसमे आप अपने पासवर्ड को डिजिटली स्टोर कर सकते है और सिंगल टेप पर लॉगिन कर सकते है। इसमे पासवर्ड जनरेट की मदद से आप मजबूत पासवर्ड तैयार कर सकते हों। आप चाहो तो इस एप्प को भी मास्टर पासवर्ड से लॉक कर सकते हों।
इस एप्लीकेशन में निजी सूचनाएं भी स्टोर की जा सकती है। इसका ऑटो लॉक फीचर भी बड़े काम का है। यह एप्प एंड्रॉइड , आई फ़ोन , आईपैड पर बेखूबी काम करता है।
0 comments: